भारी तूफान से मकान पर गिरा विशाल पेड़, मकान क्षतिग्रस्त

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

ज्वाली के अंतर्गत पंचायत पलौहड़ा के गांव कुठेड़ा में बीती रात भारी तूफान के चलते एक मकान पर आम के वृक्ष के गिरने का समाचार प्रकाश में आया है। पलौहडा पंचायत के उपप्रधान डाक्टर राजिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुठेडा निवासी प्रकाश चंद पुत्र फंगो राम के अनकंप्लीट मकान पर बीती रात तकरीबन 9.30 बजे भारी तूफान के चलते आम का पेड़ गिर गया जिससे नए मकान में लगभग 40-50 हजार का नुकसान होने का अनुमान बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः कृषि मंत्री का विश्वविद्यालय में कुलपति ने किया गर्मजोशी से स्वागत

गनीमत रही कि घर के अभी सदस्य दूसरे कमरे में सोए हुए थे। नही तो बहुत बड़ा हादसा घट सकता था। इस सारी घटना की सूचना सुबह होते ही हल्का पटवारी को दे दी गई। पलौहदा पंचायत के उपप्रधान डाक्टर रजिंद्र सिंह ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उपरोक्त व्यक्ति गरीब परिवार से संबंध रखता है इसलिए उसे आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाए ताकि पीड़ित व्यक्ति को थोड़ी बहुत राहत मिल सके।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।