नालागढ़ में सामने आए डेंगू के सैंकड़ों मामले

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क

नालागढ़ में डेंगू के 114 मामले हो चुके हैं
नालागढ़ हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के नालागढ़ में डेंगू दिनोदिन अपने पैर पसार रहा है। नालागढ़ में डेंगू के मामलों में आए दिन बड़ोत्तरी देखने को मिल रही हैं। क्षेत्र में मंगलवार शाम तक  20 नए मामले आए हैं। नालागढ़ अस्पताल में इनके एलिजा टेस्ट करवाए गए जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक नालागढ़ में डेंगू के 114 मामले हो चुके हैं। विभाग ने सैंपलिंग बढ़ा दी है। अब लोग क्षेत्र में फॉगिंग और दवाओं के छिड़काव की मांग करने लगे हैं। क्षेत्र में लगातार मामले बढ़ने से लोगों ने बद्दी और नालागढ़ क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन से फॉगिंग करने की मांग की है।

डेंगू होने का मुख्य कारण

यह तब होता है, जब वायरस वाला एडीज मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है। आमतौर पर डेंगू बुखार के लक्षणों में एक साधारण बुखार होता है और किशोरों एवं बच्चों में इसकी आसानी से पहचान नहीं की जा सकती। डेंगू में 104 फारेनहाइट डिग्री का बुखार होता है।

यह भी पढ़ेंः किन्नौर में सतलुज नदी में गिरी गाड़ी, चालक लापता

वहीं, अधिक जानकारी नालागढ़ अस्पताल के डॉ. संयोग गुप्ता ने देते हुए बताया कि मंगलवार शाम तक नालागढ़ में एलिजा टेस्ट में 20 लोगों में डेंगू पाया गया। उन्होंने बताया कि लोग उपचार के बाद ठीक हो रहे हैं।
डेंगू से बचने के लिए लोग अपने घरों के साथ लगते क्षेत्र में सफाई का ध्यान रखें, मच्छर पैदा न होने दे, गंदा पानी जमा न होने दे, घर में भी सफाई रखें, शरीर पर पूरे कपड़े पहन कर बाहर निकलें और बुखार होने पर रोगी अस्पताल में उपचार करवाने पहुंचे।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।