3.2 सेकेंड में पकड़ लेती है तूफानी रफ़्तार Hayabusa की शुरू हुई डिलीवरी

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
Suzuki ने हाल ही में लॉन्च की गई 2021 Hayabusa स्पोर्ट्स बाइक की डिलीवरी देना शुरू कर दिया है। इस मोटरसाइकिल को डीलरशिप तक पहुंचाया जाने लगा है और वहां से सीधे कस्टमर तक इनकी डिलीवरी की जाएगी। आपको बता दें कि हायाबूसा एक आइकॉनिक स्पोर्ट्स बाइक है जिसे भारत में लॉन्च हुए एक दशक से भी ज्यादा समय बीत चुका है। 2021 Hayabusa को भारत में 16.40 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।

आपको बता दें 2021 Hayabusa थर्ड जेनरेशन मॉडल है जिसे काफी अपडेट किया गया है और नये ट्रीटमेंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। हायाबूसा को पूरी तरह से एक नया डिजाइन दिया गया है। साथ ही साथ इसमें दिए गये फीचर्स भी काफी अपडेट हो गये हैं जिससे ग्राहकों को बेहतरीन राइड एक्सपीरियंस मिलता है। आपको बता दें कि अब इस मोटरसाइकिल को सिक्स-एक्सिस IMU, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी लिफ्ट कंट्रोल, राइड बाई वायर थ्रॉटल, लॉन्च कंट्रोल के साथ कई अन्य बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात करें तो 2021 Suzuki Hayabusa स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल में पुराने मॉडल की तुलना में अपडेटेड 1,340 cc, इनलाइन 4-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजनएक इंजन दिया गया है। यह इंजन यूरो 5 नॉर्म्स के अनुसार है। यह इंजन 9,700 rpm पर 187.7 bhp का पावर और 7,000 rpm पर 150Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पिछले मॉडल की तुलना में, नए बाइक में 8 bhp कम पावर मिलेगी।

अपने दमदार इंजन की बदौलत ये बाइक महज 3.2 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि 2021 Suzuki Hayabusa एक लीटर पेट्रोल में 15 किलोमीटर का माइलेज देगी। सुजुकी हायाबुसा को तीन डुअल-टोन रंगों के विकल्पों में पेश किया गया है। इनमें कैंडी बर्न गोल्ड के साथ ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटैलिक मैट स्वॉर्ड सिल्वर के साथ कैंडी डारिंग रेड और पर्ल ब्रिलिएंट व्हाइट के साथ मेटालिक मैट स्टेलर ब्लू सिल्वर जैसे ऑप्शंस शामिल हैं।