मंदिरों के कपाट जल्द नही खोलें, तो होगा अंदोलन

कार्तिक। बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश में मंदिरों के कपाट खोलने के लिए वीरवार को ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ के गेट के बाहर स्वाभिमान पार्टी, ब्राह्मण कल्याण सभा, हिमाचल एकता मंच, हिमाचल जन अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने सामुहिक प्रदर्शन करके हिमाचल प्रदेश के मंदिरों के गेट खोलने तथा सार्वजनिक दर्शन, पूजन की स्थिति वहाल करने की मांग की। स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद ने कहा कि आज सारे देश में अनलाकिंग प्रकिया शुरू है, जनता कारोना वायरस से लड़ने की अभ्यस्त हो चुकी है , लोग आत्म सुरक्षा के लिए सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग करते हुए बाहर आ जा रहे हैं, परंतु केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा मंदिरों के गेट न खोलना दुर्भाग्य पूर्णएवं निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि सरकार जनता के देव दर्शन तथा पूजन के मौलिक अधिकार पर कुठाराघात कर रही है। उन्होंने कहा कि श्रावण मास शुरू है बैजनाथ में सोमवारों में इलाके के हजारों श्रद्धालुओं के भगवान शंकर के दर्शन पूजन के अधिकार को छीनना सरासर गलत है। हिमाचल जन अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष रमेश भाऊ ने कहा कि सरकार ने शराब के ठेकों को खोल दिया परन्तु मंदिर बंद हैं इसके कारण जनता में भारी रोष है ।

ब्राह्मण सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतम भारती ने कहा कि सरकार ने टूरिजम के लिए लिए, होटल, मोल आदि खोल दिए तो मंदिर क्यों बंद हैं।  हिमाचल एकता मंच के रमेश चाैधरी ने प्रदेश में तत्काल मंदिरों के कपाट खोलने को मांग की । प्रर्दशन कार्यक्रम में मुलखराज मेहता, रमेश चड्ढा, चमन लाल शर्मा, गोपाल शर्मा, डा स्वरूप सिंह राणा, डा के एल शर्मा, सुभाष धर,  मती मधु शर्मा, देश राज शर्मा, रामप्रकाश जोशी, प्रधान वालमुकुन्द, सुनील अवस्थी, धर्म सिंह कपूर, किशोरी लाल आदि ने भाग लिया । सभी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही प्रदेश में मंदिरों के गेट न खोले गए तो प्रदेश व्यापि आंदोलन शुरू करेंगे ।