जज्बा हो तो ऐसा, सेल्फ स्टडी कर हासिल किया ये मुकाम

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के तहत आते 53 मील की ऋद्धि पत्रवाल सिविल जज बन गई हैं। ऋद्धि ने ये मुकाम सेल्फ स्टडी के दम पर पाया है। पंजाब यूनिवर्सिटी से एलएलबी करने के बाद ऋद्धि पत्रवाल ने अपना पूरा फोकस ज्यूडिशियल सर्विस पर रखा। शुक्रवार को निकले परिणाम में ऋद्धि ने प्रदेशभर में आठवां स्थान हासिल किया। उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता, बड़ी बहन व परिजनों को दिया।

ऋद्धि पत्रवाल ने लॉ की पढाई करने से पहले लॉरिएट इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी से बी फार्मा करने के बाद जुइट वाकनाघाट से एमफार्मा की डिग्री हासिल की थी। उसके बाद वह एलएलबी करने के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी पहुंची। ऋद्धि ने कुछ समय अनिल खन्ना अकेडमी ऑफ लॉ से कोचिंग ली लेकिन कोरोना के चलते सेल्फ स्टडी करनी पड़ी। इसके बाद न्यायिक परीक्षा में शामिल होकर सिविल जज की परीक्षा में सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल की सीमा पर पंजाब के खनन माफ‍ियों की दादागीरी

ऋद्धि की बड़ी बहन रितिका पत्रवाल भी वर्तमान में कांगड़ा में ही अतिरिक्त जिला न्यायवादी के पद पर तैनात हैं। उनके पिता अक्षय पत्रवाल भी लॉ साइड से ही आते हैं। वह उपनिदेशक नियोजन के पद से रिटायर हुए। ऋद्धि की माता रणजीत पत्रवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल पद से रिटायर हुई हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें