खेल खुद प्रतियोगिताओं में भाग ले ज्यादा से ज्यादा युवा: बिट्टू

उज्ज्वल हिमाचल। बैजनाथ

हिमचाल प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के वाईस चेयरमेन रविन्दर बिट्टू ने ग्राम पंचायत बही के युवक मंडल बही के स्थानीय युवाओं द्वारा आयोजित स्व रोशन लाल भंडारी क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समरोह के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 12टीमों ने भाग लिया। जिसमें की फाइनल मैच चौबीन बनाम बही टीम के बीच में हुआ। जिसमें की विजेता टीम चौबीन व उप विजेता टीम रही। इसके साथ रविन्दर बिट्टू ने खेल खुद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवा साथियों को सबोंधित करते हुए कहा कि आज शिक्षा के साथ नौजवान साथियों को खेलों में भाग लेना चाहिए।

इसके साथ बिट्टू ने कहा की आज प्रदेश सरकार युवाओं के लिए रोजगार एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए नए अवसर प्रदान कर रही हैं। इसके साथ उन्होंने कहा की बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र से मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल लगातर विकास के कार्यों एवं युवाओं के लिए रात दिन प्रयासरत हैं। बिट्टू ने कहा की आगामी समय में बैजनाथ के युवाओं के लिए खेलकूद के लिए नए आयाम स्थापित करवाए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल की सीमा पर पंजाब के खनन माफ‍ियों की दादागीरी

इसके साथ विजेता टीम को 9100 एवं उपविजेता टीम को 7100 रुपये की राशि भेंट की। इसके साथ रविंदर बिट्टू ने युवक मंडल को अपनी और से 5000रुपये की राशि भेंट की।इस अवसर पर पंचायत प्रधान बलवीर राणा संसार राणा चंदशेखर राणा रजिंदर शर्मा विकास राणा अशोक सुग्गा राजीव राणा संजीव भंडारी आदि मौजूद रहे।

संवाददाताः शुभम सूद

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें