अवैध शिकार का किया भंडाफोड़…! दो गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर डिविजनल वन अधिकारी अमित ने आज सैर के दौरान अवैध रूप से बंदूक लेकर वन में शिकार खेलने जा रहे दो लोगों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। बताया जा रहा है कि यह ाटना नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत गैही लगोड की है। वनमंडल अधिकारी अमित जानकारी देते हुए बताया कि मामले की छानबीन जारी है। उन्होंने बताया कि काफी समय से नुरपुर के कुछ वनों में अवैध रूप से शिकार खेलने की गुप्त सूचनाएं वन विभाग के पास थी।

अमित ने कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी आर्म्स लाइसेंसधारी अपने शस्त्रों को पुलिस स्टेशन में जमा नहीं करवा रहे हैं। इसी कड़ी में पंचायत के पदाधिकारीयां की कार्यप्रणाली पर सवाल जनता में उठाए जा रहे हैं जो पुलिस को सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी मामले की छानबीन विभाग कर रहा है। उसके उपरांत यह मामला पुलिस को सौंपा जाएगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें