सुकेती खड्ड में सरेआम हो रहा अवैध खनन, पुलिस व प्रशासन बेखबर

उमेश भारद्वाज। मंडी
विकास खंड सुंदरनगर के ग्राम पंचायत छातर के साथ लगती सुकेती खड्ड के कड़याह में सरेआम दिनदहाड़े अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। मौके पर खननकर्ताओं द्वारा सुकेती खड्ड के साथ जेसीबी,ट्रैक्टर और टेंपो लगाकर सरेआम अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। इससे एक ओर जहां सरकार को सरकारी राजस्व का चूना लग रहा है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस और प्रशासन भी कार्रवाई करता नजर नहीं आया है। लोगों का कहना है कि अगर कभी कबार पुलिस आती भी है तो खानापूर्ति के लिए कार्रवाई करके चली जाती है। लेकिन कोई भी सख्त कानून कार्रवाई आज तक अमल में नहीं लाई गई है। ग्रामीणों ने पुलिस विभाग के कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं और मांग की है कि ऐसे लोगों के वाहन जब्त किए जाएं और ठेकेदारी तक का लाइसेंस रद्द कर दिया जाए ताकि भविष्य में इस तरह के कार्य को अंजाम न दिया जा सके।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

ग्राम पंचायत छातर पंचायत प्रधान मीना कुमारी ने कहा कि क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है और सुकेती खड्ड का सीना छलनी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौके पर वहां पर कुछ प्रवासी मजदूर रेत बजरी के ढेर लगा कर छानते हुए भी नजर आए हैं। क्षेत्र में अवैध खनन की गतिविधियों के बारे में प्रशासन और पुलिस भलीभांति परिचित है। उन्होंने कहा कि कार्यवाही अवैध खनन के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ही अमल में ला सकती है और इस समय रोकथाम की जा सकती है।