ऊना पुलिस की अवैध माइनिंग के खिलाफ कार्रवाई

ज्योति स्याल। ऊना

अवैध खनन में जुटी दो जेसीबी मशीन को पुलिस द्वारा पकड़ा गया है, जबकि रेत से भरे टिप्परों के चालान किए गए हैं। अवैध माइनिंग के खिलाफ ऊना पुलिस ने अपना ऑपरेशन माइनिंग चलाया हुआ है। इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली थी की जनकौर गांव में स्वा नदी में अवैध माइनिंग की जा रही है।

  • अवैध माइनिंग में लगी दो जेसीबी मशीन को पकड़ा
  • रेत कारोबार में जुटे टिप्परों के किये चालान

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध माइनिंग में लगी दो जेसीबी मशीन को पकड़ा है, जबकी रेत से भरे टिपरों के चालान किए हैं। अवैध माइनिंग के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई रेड से रेत माफीया में हड़कम मच गया है। पुलिस अधिकारी की मॉने तो जिला में अवैध माइनिंग के कारोबार को नही होने दिया जाएगा और यहां-यहां इस प्रकार की गतिविधि पाई जाएगी,उस पर कार्रवाई की जाएगी