नालागढ़ के आदुवाल में बेख़ौफ़ हो रहा अवैध खनन

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ के आदुवाल में सरकारी भूमि पर अवैध खनन का सिलसिला लगातार जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि माफियाओं ने लाखों रुपये का खनिज चोरी करके सरकार को तो चुना लगा रहे है जबकि स्थानीय लोग भी अवैध खनन से परेशान हो चुके हैं। इसी के चलते माफियाओं ने ज़मीन पर कई-कई फ़ीट के गहरे गड्ढे कर दिए हैं और इसी से आस-पास के इलाकों में धूल व मिट्टी का ग़ुबार बना रहता है। अवैध खनन से ग्रामीणों की ज़मीन भी धीरे.धीरे जद में आने लगी है।

यह भी पढ़ेंः अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वरोजगार से मिल रहा आर्थिक स्वावलंबन

ग्रामवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अवैध खनन को जल्द नहीं रोका गया तो एसडीएम कार्यालय का घेराव करेंगे जिसका ज़िम्मेदार प्रशासन व माइनिंग विभाग होगा। जब इस बारे में माइनिंग इंस्पेक्टर निशांत शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि मौक़े पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें