हिमाचल : रेहड़ी फड़ी धारकों को बताया स्वच्छता का महत्व

रवि ठाकुर। हमीरपुर

खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से हमीरपुर शहर के खाद्य विक्रेताओं को स्वच्छता का महत्व बताया गया। रेहड़ी फड़ी धारकों सहित अन्य विक्रेताओं के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग अनिल शर्मा ने की। इस दौरान काफी अधिक संख्या में रेहड़ी फड़ी धारक कार्यशाला में मौजूद हुए तथा स्वच्छता के नियम को सही से समझा।

खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त अनिल शर्मा ने बताया कि रेहड़ी फड़ी धारकों को स्वच्छता का महत्व बताया गया है। ग्राहकों को खाद्य वस्तुओं को कैसे परोसें, खाद्य वस्तुएं परोसने से पहले कौन से नियम अपनाने जरूरी हैं तमाम जानकारियां दी गई हैं। कार्यशाला में मौजूद वेंडर्स को बताया गया कि स्वच्छता रखने से कई तरह की बीमारियां मनुष्य के जीवन से दूर हो जाएंगी। साथ ही यदि वेंडर्स स्वच्छता का ध्यान रखते हैं तो ना सिर्फ वे ग्राहक की सेहत का ख्याल रखेंगे बल्कि अपना कारोबार भी बेहतर होगा। सहायक आयुक्त ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित इस कार्यशाला में वेंडर्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है।