सेना के जवानों के लिए शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जन्मदिवस पर विशेष सुविधा

अंकित वालिया। कांगड़ा

द विमल जिम में भारतीय सेना के जवान फौजी भाइयों के लिए जीवन भर के लिए फिजिकल फिटनेस जिम की सुविधाएं निःशुल्क दी जाएगी। जिम संचालक विमल ठाकुर ने बताया कि 12 से 15 आर्मी में भर्ती हुए युवा उनके पास अभी जिम की सेवाएं लेने के लिए आ रहे हैं। जिन्हें वह फ्री जिम की सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिम की यह सेवाएं सेना के तमाम जवान व रिटायर अफसरों को भी मुफ्त में दी जाएगी। फ्री जिम का लाभ लेने के लिए सेना के जवानों को अपना सेना का कार्ड साथ में लाना होगा। इसे दिखा कर वह जिम की सभी सेवाओं का फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

द विमल जिम कांगड़ा में राजपूत सभा के सामने रेमंड कंपलेक्स के चौथी मंजिल पर स्थित है। जिम के संचालक विमल ने बताया कि सेना के जवान हमारी सुरक्षा में दिन रात कठिन परिस्थितियों में लगे रहते हैं, ऐसे में उनकी सेहत का ध्यान रखना हमारा परम कर्तव्य बनता है। यदि कोई सेना का जवान छुट्टी के समय भी घर आए तो भी किसी भी दिन उनके जिम में आकर फ्री जिम की सेवाओं का लाभ ले सकता है।

जिम के संचालक विमल ने बताया कि अभी तक हिमाचल में कहीं भी ऐसी फ्री जिम की सेवा किसी भी जिम संचालक द्वारा सेना के फाैजी भाईयों के लिए सुनने को नहीं मिली है। फौजी भाइयों के लिए इस तरह की सुविधाएं हिमाचल के सभी जिम संचालकों द्वारा दी जानी चाहिए। ताकि वह खुद को फिट रख कर देश की बेहतरीन सुरक्षा करते रहे।