क्वारंटाईन हुए लोगों को बताया संस्थागत क्वारंटाईन का महत्व

शैलेश शर्मा। चंबा

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने सोमवार को खंड पुखरी के अंतर्गत क्वारंटाईन केंद्रों में बाहरी राज्यों से रखे गए लोगों की जा रही सैंपलिग और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज़ा लिया और वहां कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी हिदायतें दीं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वहां क्वारंटाईन हुए लोगों को संस्थागत क्वारंटाईन का महत्व और विशेषता बताई। उ

न्होंने वहा रखे लोगो को यह बताया कि यह व्यवस्था उनकी और उनके परिवार व समुदाय की सुरक्षा के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस सक्रमण से बचाव में सोशल डिस्टेंसग का विशेष महत्व है। इसके अलावा मास्क पहनना और बार-बार हाथ धोने से ही इस बीमारी को अपने से दूर रखा जा सकता है। उसके बाद उन्होंने जिला कोविड केयर सेंटर बालू का भी दोरा किया।

उन्होंने वहां पर तैनात विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड-19 की स्क्रीनिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और ज़रूरी हिदायते दी। साथ ही उन के इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना की।
उस के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने और जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ. गुरमीत कटोच ने चंबा बस स्टैंड चंबा का परिवन विभाग के अधिकारियों के साथ मिल कर बस स्टैंड का दाैरा किया।

बस स्टैंड में भीड़-भाड़ नियंत्रित करने और बसों में 60 प्रतिशत से अधिक यात्रियों को न बिठाने और चालकों और परिचालकों को स्वास्थ विभाग के सभी सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहा। जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ. गुरमीत कटोच ने समस्त स्टाफ कर्मीयों की तारीफ एवं सहारना जो इस कोरोना महामारी में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं, जो कि स्वयं अपनी जिंदगियों को दांव पर लगाकर आम जनता को इस महामारी के प्रकोप से बचाने का कार्य कर रहे हैं।