जोगिंद्रनगर में 9 साल से पुल के सिर्फ पीलर ही बने, निर्माण कार्य अधर में लटका

जोगिंद्रनगर। जतिन लटावा

जोगेंद्रनगर शहर की नजदीकी ढेलू पंचायत के ढेलू हार गांव में नौ साल से पुल के पीलर तैयार होने के बाद भी निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। इससे गांव के करीब तीस परिवारों को आपात स्थिति में गंभीर मरीजों को सड़क तक पहुंचाना मुश्किल बना हुआ है। विकास खंड चैंतड़ा के तत्वाधान से शुरू हुए इस निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए पांच से सात लाख रूपये की धनराशि की जरूरत है। ग्रामीणों की मानें तो ढाई लाख रूपये विकास खंड कार्यालय में पड़े भी हैं। बावजूद उसके भी पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है।

ढेलू डोहग सड़क के साथ लगते कुणी नाले में निर्माणाधीन पुल के कार्य को जल्द पूरा करने को लेकर उच्चाधिकारियों को भी ग्रामीणों ने कई मर्तबा लिखित तौर पर अवगत करवाया है। ढेलू हार गांव के अजय, राजकुमार, नारायण सिंह, रामजीत, दिला राम, विनोद कुमार, रूप लाल, सुरेश कुमार, जगदीश सिंह, बलवीर, नानक, सदीक, अमर सिंह, भीम सिंह, बबलू, संजय, कविता, सीमा, होशियार सिंह, अनिल कुमार, शीतल, पुष्पा, अरसाद, शिल्पा व रणधीर ने बताया कि गांव को जोड़ने वाले इस पुल का निर्माण न होने से उन्हें गंभीर मरीजों को भी सड़क तक पहुंचाने के लिए करीब डेढ से दो किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है। बच्चों को स्कूल में पहुंचने के लिए दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। वहीं उम्र दराज बजुर्गों को भी शहर आने के लिए दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। लिहाजा इस पुल के निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से पूरा करवाकर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाए।

भूमि विवाद से ठप्प था निर्माण कार्य…

ढेलू हार में पुल के निर्माण कार्य के अधर में लटक जाने का मुख्य कारण भूमि विवाद भी रहा। लेकिन बीते चार साल पहले यह विवाद भी सुलझ चुका है। उपरोक्त ग्रामीणों का कहना है कि पुल के निर्माण को लेकर भूमि मालिक ने भी अनापति प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। बावजूद उसके भी निर्माण कार्य को शुरू नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने दोटूक कहा है कि अगर निर्माण कार्य शुरू नहीं किया तो वह धरना प्रदर्शन के लिए भी मजबूर होगें।

ढेलू हार में पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो इसके लिए विकास खंड अधिकारी से पुनः पत्राचार किया जाएगा। ग्रामीणों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए पंचायत में भी इस मामले को प्राथमिकता से उठाया जाएगा।

ढेलू पंचायत में पुल का निर्माण कार्य किन कारणों से अधर में लटका हुआ है। इसकी विस्तृत रिर्पोट कार्यालय में प्रेषित करने हेतू पंचायत सचिव को आदेश जारी होगें। अगर बजट का प्रावधान है तो निर्माण कार्य शुरू करवाने में कोई भी बिलंब नहीं करवाया जाएगा। स्पोट निरीक्षण भी जल्द होगा।