रेनबो में भाषण प्रतियोगिता के ‘लाइव मेगा इंग्लिश एलोक्यूशन’ इवेंट का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां 

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में 20 फरवरी को “लाइव मेगा इंग्लिश एलोक्यूशन इवेंट” का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूल के लगभग 24 छात्रों ने अपने -अपने विषयों पर विचार प्रकट करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया । इस इवेंट में प्रतिभागियों के अभिभावक भी शामिल हुए। इसका संचालन स्कूल की गतिविधि प्रभारी श्रीमती सरिता शर्मा , अंग्रेजी विषय की प्रवक्ता नीलम शर्मा द्वारा किया गया।

गौरतलब है कि यह प्रतियोगिता अक्तूबर माह में आयोजित हुई थी। इसका आयोजन तीन चरणों में हुआ था। जिसमें पहला चरण सैक्शन वाइज़ , दूसरा चरण क्लास वाइज़ और तीसरा चरण ग्रुप वाइज़ था। सबसे पहले सेक्शन वाइज़ प्रतियोगिता हुई। जिसमें दूसरी कक्षा से दसवीं कक्षा तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। उसके बाद चयनित प्रतिभागियों में क्लास वाइज़ लगभग 150 बच्चों ने हिस्सा लिया।

तदोपरांत इन 150 प्रतिभागियों में से 60 प्रतिभागी तीसरे चरण के लिए चयनित हुए। तीसरे चरण में से चयनित प्रतिभागियों में से 24 प्रतिभागियों जिनमें कक्षा दूसरी रोज़ की अनन्या, आरोही भट्ट ,एस्टर के आदित्य जमवाल, कक्षा तीसरी लोटस के अथर्व, सुदय, ओशीन, ट्यूलिप की दृष्टि सिंघारी ,धान्या गौतम तथा एस्टर की अमार्या, कक्षा चौथी रोज की दिव्या, ट्यूलिप की अलीशा कटोच व अनांशी, एस्टर के अद्विक, कक्षा पॉंचवी रोज का आद्विक, लोटस की तेजसुम ,एस्टर की एंजल, कक्षा छठी रोज की संसृति , कक्षा सातवीं रोज के आद्रित पराशर, लोटस के वैदिक कश्यप, कक्षा आठवीं रोज की अनुष्का शर्मा, लोटस के रुद्राक्ष शर्मा, कक्षा नवमीं लोटस की रशिवा व अपूर्वा तथा कक्षा दसवीं रोज की हिताक्षी का चयन “लाइव मेगा इंग्लिश एलोक्यूशन “के लिए हुआ। अब इन 24 प्रतिभागियों को इस लाइव इवेंट में अपने अपने विचार सांझा करने का सुनहरा अवसर मिला है। जिसमें इन सभी विजयी प्रतिभागियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने प्रतिभागियों के अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपना बहुमूल्य समय निकालकर इस इवेंट में अपनी भागीदारी निभाई। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग लेने का उद्देश्य छात्रों के लिए एक खुला मंच प्रदान करना है और उनके आत्मविश्वास व वाचन कौशल को बढ़ावा देना है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों व उनके अभिभावकों को भी बच्चों की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस अवसर पर मीनाक्षी कश्यप, सीमा शर्मा व अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।