सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिद्धपुर घाड़ में सात दिवसीय कैंप का शुभारंभ

 चैन गुलेरिया। ज्वाली
ज्वाली के अंतर्गत पंचायत सिद्धपुर घाड़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र की अध्यक्षता में मां सरस्वती के सामने दीप ज्योति प्रजल्लित करके सात दिवसीय एन एस एस शिवर का आयोजन किया गया जोकि 25 फरवरी तक चलेगा। ओस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र ने बच्चों को एनएसएस कैंप के महत्व व गतिविधियों के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी दी ।
इस दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस कैंप के प्रभारी राकेश कुमार व महिला प्रभारी वीरता शर्मा ने बच्चों को एन एस एस कैंप की विशेषताओं के प्रति अवगत कराया ।
सात दिवसीय एन एस एस कैंप के दौरान स्वयंसेवी स्कूल के आस पास के गांव व गोद लिए गए गांव में सफाई अभियान चलाएंगे और साथ में लोगों को अपने अपने घरों के आस पास सफाई रखना व कोरोना जैसी भयानक बीमारी के बारे में रैली, निकालकर व सलोगनों के माध्यम से अवगत कराएंगे ।
इस मौके पर स्कूल स्टाफ संतोष राज, भीम राज, प्रेम सिंह, रविंद्र कुमार, हरीश भंडारी, सतीश कुमार, रमन कुमार, इंद्र प्रकाश, पंकज मन्हास, सुरेखा रानी, कमलेश कुमारी, शशि वाला, मीनू, रजनी, दीना नाथ, पूजा देवी इत्यादि मौजूद रहे ।