मंडी में नेता प्रतिपक्ष ने बाढ़ से हुए नुकसान का लिया जायजा

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार दोपहर बाद मंडी शहर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान जयराम ठाकुर ने पंचवक्त्र मंदिर और बंगला मुहल्ला में बाढ़ से नुकसान का जायजा लिया।

इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक अनिल शर्मा, प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल, विधायक विनोद कुमार, विधायक इंद्र सिंह गांधी सहित नगर निगम मंडी के पार्षद पदाधिकारी अन्य लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आज तक हिमाचल के इतिहास में इस तरह की बारिश कभी नहीं हुई है। लेकिन जिस तरह से आज पानी का सैलाब आया है उसे देखकर हर कोई परेशान है। उन्होंने कहा कि जिले में एक दर्जन से अधिक बड़े पुल ब्यास नदी की भेंट चढ़ गए हैं। इस बारिश से प्रदेश में कनेक्टिविटी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। यह एक चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः लारजी डैम टूटने की अफवाह फैलाने वाले होगें गिरफ्तारः ASP मंडी सागर चंद्र

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए अभी लंबा समय लगेगा। इसके लिए सरकार बजट की काफी अधिक जरूरत होगी। जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि इस खराब मौसम में नदी-नालों से दूर रहें और पहाड़ी क्षेत्रों में जाने से परहेज करें।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।