हिमाचल में आफत की बारिश, भारी नुकसान, 54 लोगों की गई जान

स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टरों की छुटिया की रद्द

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। कई जिलों में जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है और सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं। 54 लोगों की मौत हो चुकी है, 92 लोग जख्मी हुए है। प्रदेश में आई इस आपदा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है और सभी डॉक्टरों को खासकर ड्यूटी पर तैनात रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल्य ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बारिश से भारी तबाही हुई है और जगह-जगह नदी नाले उफान पर हैं और लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है जिसमें कई कीमती जानें चली गई है और काफी लोग जख्मी भी हो गए हैं ।

यह भी पढ़ेंः मंडी में नेता प्रतिपक्ष ने बाढ़ से हुए नुकसान का लिया जायजा 

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी है और सभी जिला के सीएमओ को किसी भी स्तिथि से निपटने के लिए तैयार रहने की निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और सभी जिलों से समय-समय पर फीडबैक लिया जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।