पानी के लिए मचा हाहाकार, रेस्ट हाउस में मचा बवाल

उज्जवल हिमाचल। सोलन

कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव में प्रतिदिन पानी देने का वायदा किया था लेकिन शहर में हालत यह हो गई है कि प्रतिदिन पानी मिलना तो दूर पांचवे दिन भी नही मिल रहा है। इसके कारण लोक निर्माण विभाग में रह रहे सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल को भी इस समस्या से दो चार होना पड़ा। रेस्ट हाउस में पानी न होने के कारण शौचालय में ताले लगाने पड़े। यही नहीं रेस्ट हाउस में कर्मचारियों को पानी की समस्या के कारण बर्तन साफ करने पड़े।

  • विधायक धनीराम शांडिल भी हुए परेशान
  • शौचालय में लटके ताले, विधायक गिरी पेयजल योजना का निरीक्षण करने पहुंचे गौड़ा

पानी की विकराल समस्या से नाराज विधायक कर्नल धनीराम शांडिल गिरी पेयजल योजना का निरीक्षण के लिए गौड़ा पहुंच गए। वहीं पर उन्होंने जल शक्ति विभाग के बड़े अधिकारियों को तलब किया। रेस्ट हाउस में पानी न होने के कारण आम लोगों को परेशान होना पड़ा।