कॉलेजों में पांच महीने बाद लौटी रौनक, आज से नियमित कक्षाएं शुरू

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में पांच माह बाद दोबारा बुधवार से नियमित कक्षाएं लगना शुरू हो गई है। मार्च में कुछ समय के लिए कॉलेज खुले थे। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर सरकार ने अप्रैल से कॉलेजों को बंद कर दिया था। अब शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग की एसओपी के अनुसार कॉलेजों में फिर कक्षाएं लगना शुरू हो गई है। एक कमरे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सिर्फ 50 फीसदी विद्यार्थियों को ही बिठाने की व्यवस्था की गई है। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही विद्यार्थियों और शिक्षकों-गैर शिक्षकों को प्रवेश दिया जा रहा है।

पांच माह के लंबे अंतराल के बाद कॉलेज पहुंचे आरकेएमवी कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि ऑनलाइन कक्षाओं में उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है। ऑनलाइन पढ़ाई में विषय भी स्पष्ट नही हो पाते हैं जिससे कई तरह की संकाएँ मन मे रह जाती है। उन्होंने बताया कि नेटवर्क की समस्या बहुत परेशान करती है। ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क नही होता है जिससे पढ़ाई नही हो पाती है। शहरों में पूरे परिवार दो कमरों के मकान में रहते हैं जिससे ऑनलाइन क्लासेज में दिक्कतें आती है। उन्होंने बताया कि इस दौरान जो पढ़ाई का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करने की अब पूरी कोशिश की जाएगी।