इन राज्यों में आज से खुलने जा रहे स्‍कूल, इस प्रकार रहेंगे नियम और प्रोटोकाल

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

देश के कई राज्यों के साथ दिल्ली में आज से सरकारी व निजी स्कूलों को खोला जा रहा हंै। इसमें मुख्य उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश सहित देश के कई राज्‍यों राज्य शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों से 5 सितंबर यानी राष्ट्रीय शिक्षक दिवस से पहले देशभर के सभी स्कूली शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने को कहा है। देश में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है और टीकाकरण अभियान भी तेजी पकड़ रहा है। इसी बीच देश के कई राज्यों के स्कूल आज से कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ ऑफ लाइन कक्षाएं शुरू कर रहे हैं। आइये जानते हैं देश के किन.किन राज्यों में 1 सितंबर से स्कूल में कक्षाएं शुरू की जा रही हैं।

ऊधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार के बाद दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 1 सितंबर से फिर से खुलेंगे। 1 सितंबर से स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा घोषित दिशानिर्देशों में प्रति कक्षा केवल 50 फीसद छात्रों को अनुमति दी गई है। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर अनिवार्य थर्मल स्क्रीनिंग और वैकल्पिक बैठने की व्यवस्था को शामिल किया गया है।