हिमाचलः शराब के ठेके खोलने को लेकर विरोध में सड़क पर उतरी महिलाएं

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में रिहाइशी इलाके में शराब का ठेका खोलने को लेकर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शहर से करीब एक किलोमीटर दूर अपरोच रोड के नजदीक यह शराब का ठेका खुलने जा रहा है, जहां पर शहरी क्षेत्र की महिलाओं ने कडा ऐतराज़ जताकर शराब का ठेका ना खोलने को लेकर सड़कों पर उतर आई हैं। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया है।

अभी तक करीब 20 से 25 महिलाओं ने मंडी पठानकोट हाइवे पर एकत्रित होकर अपना विरोध जताया हैं, साथ ही यह भी कह दिया कि अगर रिहाइशी इलाके में शराब का ठेका खोलने की अनुमति राज्य आयकर व सबंधित विभाग देता है तो महिलाएं हाईवे बंद करने से भी गुरेज नहीं करेगीं। महिलाओं का कहना हैं कि शराब का ठेका खुलता हैं तो यहां नशेडीयों का जमाबडा बढेगा इससे महिलाओं को परेशानी झेलनी पडे़गी।

अंधेरा होते ही महिलाओं का घर से निकलना मुशकिल होगा। अराजकता का माहौल भी यहां पैदा होगा। इसलिए शराब का ठेका वह खुलने नहीं देंगे। लिहाजा शराब के ठेके को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट कर महिलाओं को राहत प्रदान की जाए। वहीं, इस मामले में एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा का कहना कि वह राज्य आयकर विभाग से इस मामले की विस्तृत जानकारी हासिल कर आगामी कार्रवाई अमल में लाएगें। शराब के ठेके को लेकर विरोध जता रही महिलाओं से भी बातचीत कर उनकी मांग व समस्या का सही हल करेगें।