बिजली विभाग की लापरवाही, करंट लगने से झुलसा कामगार

उज्जवल हिमाचल। सोलन

सोलन में बिजली विभाग की लापरवाही से एक कामगार करंट लगने से झुलस गया। जानकारी के अनुसार नौणी स्थित जब कुछ निजी कामगार जब ट्रांसफार्मर को बदलने का काम कर रहे थे तभी एक कामगार करंट लगने से बुरी तरह से घायल हो गया व खंभे से नीचे गिर गया। बिजली विभाग का संबंधित अधिकारी भी मौके पर मौजूद था। उसी ने कामगार को खंभे पर चढ़कर बिजली की तारें काटने को कहा था।

  • नौणी में ट्रांसफार्मर को बदलने के दौरान हादसा, आईजीएमसी रैफर

कामगार ने तीन तारें काटीं, वहीं जब वह चौथी तार काटने लगा तो उसने बिजली विभाग के अधिकारी से तार में करंट होने की बात कही। लेकिन अधिकारी ने इसको हलके में लेते हुए तार को काटने को कहा, जैसे ही कामगार ने तार को प्लास से काटना चाहा तो उसे करंट लगा और वह खंभेे से नीचे गिरा। जिसे साथी कामगारों द्वारा उठाकर सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहा से उसकी गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने घायल कामगार को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि विभाग का कोई भी कर्मचारी व अधिकारी हॉस्पिटल तक नहीं आया और जब इस बारे में सोलन बिजली विभाग के एक्सईएन से बात करनी चाही तो वह अपना पल्ला झड़ते नजर आए और कुछ भी कहने से मना कर दिया।

हादसे से पहले चेताया था: साथी कामगार
घायल कामगार के साथी ने बताया कि नौणी में नए ट्रांसफार्मर को लगाने का कार्य चल रहा था। बिजली विभाग के अधिकारी ने तारे काटने के लिए 25 वर्षीय सुनील को बिजली खंभे पर चढ़ाया। सुनील ने तीन तारे काटने के बाद चौथी तार में करंट की बात कही तो अधिकारी ने हलका करंट होने की बात कहकर तार काटने को कहा जैसे ही सुनील ने तार को प्लास से काटने की कोशिश की तभी करंट लगने की वजह से वह खंभे से निचे गिर गया।