सोलन में जिला प्रशासन ने आपदा राहत कोष में दिया 93 हजार का अंशदान

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

सोलन शहर से क्राउड फंडिंग के माध्यम से जिला प्रशासन सोलन ने आपदा राहत कोश में दिए। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश में आई अप्रत्याशित आपदा में स्वयं दान देकर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए पहल की थी। वहीं सोलन में जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निर्देशक जतिन सहानी की अगुवाई में सोलन में क्राउड फंडिंग की गई। जिसके लिए बाकायदा एक बक्सा रखा गया था।

जिसमें तीन दिनों में लोगो ने स्वेच्छा से 93 हजार रुपये एकत्र जमा किए। उपायुक्त कार्यालय में इस क्राउड फंडिंग के बक्से को खोला गया। व इसमें जमा 93 हजार रुपये की राशि को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए उपयुक्त मनमोहन शर्मा ने भेज दिया है। पीड़ित मानवता की सेवा में सोलन की जनता का यह प्रयास सरहानीय है ।

डीसी ने सोलन की जनता का किया आभार व्यक्त

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि क्राउड फंडिंग के माध्यम से सोलन के लोगों ने 93 हजार रुपये की सहायता मुख्यमंत्री आपदा राहत राशि के लिए दी है। उन्होंने इसके लिए सोलन की जनता का आभार व्यक्त किया है। वहीं जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निर्देशक जतिन साहनी ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए क्राउड फीडिंग का फैसला लिया गया। जिसमें सोलन शहर से करीब 93 हजार पर मुख्यमंत्री आपदा राहत फोर्स के लिए भेजे गए हैं।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें