त्योहारी सीजन में शिमला के बाजारों में फिर लौटी रौनक

उज्जवल हिमाचल। शिमला

देश में कोरोना का ग्राफ गिरने के बाद त्योहारी सीजन में बाजारों में रौनक फिर से लौट आई है। शिमला के बाजारों में करवाचौथ व दीपावली के त्योहारों पर फिर से लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। लोग अब त्योहारों पर खरीददारी करने के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं।

वही लगभग 2 साल से ठप पड़े छोटे कारोबारियों का काम धंधा भी रफ्तार पकड़ने लगा है। शिमला के लोअर बाजार के व्यापारियों का कहना है कि कोरोना के मामले अब घटने लगे हैं। कोरोना के मामले घटने के बाद अब बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है उन्हें उम्मीद है कि उनका व्यापार पटरी पर लौट आएगा और करवा चौथ के त्यौहार पर उनकी भी दिवाली होगी।