मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने पहले दिन ही गाड़े झंडे, जीते 25 मैडल

In the Masters Games competition, Himachal's team raised the flag on the first day, won 25 medals

उज्जवल हिमाचल। सोलन

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित पांचवीं राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम ने पहले ही दिन 25 मैडल अपनी झोली में डाल दिए। मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के प्रधान विनोद कुमार और प्रैस सचिव मनोज कुमार ने बताया कि मास्टर्स गेम्स के पहले ही दिन हिमाचल की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए 25 मैडल अपने नाम किए। इसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मैडल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 11 से 14 फरवरी तक आयोजित की जा रही है।

मनोज कुमार ने बताया कि 40 प्लस आयु वर्ग में पुरुष कबड्डी में हिमाचल प्रदेश ने गोल्ड मैडल हासिल किया। इसी प्रकार 40 प्लस आयु वर्ग में महिला हॉकी टीम ने केरल को हराकर गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। 35 प्लस आयु वर्ग में हाई जंप मुकाबले में हिमाचल के रोहित कुमार ने ब्रॉन्ज मैडल जीता। हिमाचल प्रदेश की 40 प्लस वालीबाल टीम ने कर्नाटक को हराकर सिल्वर मैडल जीता। 1500 मीटर दौड़ के 40 प्लस आयु वर्ग में कमलेंद्र सिंह ने 800 और 1500 मीटर में ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किए।

यह भी पढ़ेंः आज ही के दिन किया था पुलवामा में आतंकियों ने हमला,40 जवान हो गए थे शहीद

50 प्लस आयु वर्ग जैवलिन थ्रो में रविंद्र पाल सिंह ने ब्रॉन्ज मैडल जीता। 55 प्लस आयु वर्ग में दिनेश ने 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मैडल जीता। 50 प्लस हाई जंप मुकाबले में सी.आर. यादव ने गोल्ड मैडल जीता। 45 प्लस जैवलिन थ्रो में प्रकाशेंदु ठाकुर ने गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। 60 प्लस आयु वर्ग में सोहन लाल ने 1500 मीटर में सिल्वर मैडल हासिल किया। ताराचंद ने 50 प्लस आयु वर्ग में गोल्ड मैडल जीता।

इसी प्रकार 40 प्लस आयु वर्ग में शॉटपुट मुकाबले में राजपाल पुंडल ने ब्रॉन्ज मैडल, 50 प्लस आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में यशपाल राणा ने सिल्वर मैडल जीता। शॉटपुट महिला वर्ग में हंसा ठाकुर ने गोल्ड मैडल जीतकर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया। सुरेंद्र कुमार ने 50 प्लस आयु वर्ग में शॉटपुट में ब्रांच मैडल अपने नाम किया। 60 प्लस आयु वर्ग आयु वर्ग में सोहन लाल ने 5 किलोमीटर रेस में गोल्ड, इसी दौड़ के 55 प्लस आयु वर्ग में भूपेंद्र कुमार ने ब्रॉन्ज मैडल, 50 प्लस आयु वर्ग में ताराचंद ने गोल्ड मैडल, 50 प्लस आयु वर्ग में सी.आर. यादव ने ब्रॉन्च हिमाचल की झोली में डाला।

संवाददाताः ब्यूरो सोलन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।