MCM DAV कॉलेज में अंतर कॉलेज महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की शुभारंभ

Inauguration of Inter College Women's Cricket Competition at MCM DAV College
प्रतियोगिता में अगला मैच DAV कॉलेज कांगड़ा और राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के बीच खेला जाएगा

कांगड़ा : एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत नगर परिषद मैदान कांगड़ा में हुई। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष रेणु शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने मुख्य अतिथि का मैदान में पहुंचने पर विधिवत रूप से औपचारिक स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाया और उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का पहला मैच राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर और राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ के बीच खेला गया। बिलासपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और बैजनाथ की पुरी टीम 43 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। दीक्षा ने 11 और बेबी ने 8 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर की तरफ से आरुषि ने पांच विकेट स्वीटी और शिवाली ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए बिलासपुर की टीम ने मात्र तीन ओवरों में 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की। शिवाली ने 13 और स्वीटी ने नाबाद 17 रन बनाए।

यह भी पढ़ें : सूचनाओं के तेज प्रवाह में आवश्यक है मीडिया की विश्वसनीयता: डॉ निपुण जिंदल

प्रतियोगिता का दूसरा मैच राजकीय महाविद्यालय मंडी और राजकीय महाविद्यालय रामपुर के बीच खेला गया। मंडी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वर्षा ने शानदार नाबाद खेलते हुए 74 रन बनाए। इसके अतिरिक्त आस्था ने 19 शिवानी ने 18 और रंजना ने 15 रनों का योगदान दिया। मंडी की टीम ने कुल दो विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। रामपुर की तरफ से वीना और मिथिला ने एक-एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रामपुर की टीम 14 ओवर में मात्र 81 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। खुशबू ने 19 कनिका ने 18 और अवंतिका ने 12 रन बनाए। बिलासपुर की तरफ से वर्षा, रंजना और रक्षा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। प्रतियोगिता में अगला मैच डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा और राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के बीच खेला जाएगा।

संवाददाता : ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।