शिक्षकों को फ्रंट लाईन वॉरियर की श्रेणी में करें शामिल : विजय हीर

एसके शर्मा। हमीरपुर

कोविड ड्यूटी से पूर्व शिक्षकों को फ्रंट लाईन वॉरियर की श्रेणी में शामिल किया जाए। शिक्षकों के लिए कोविड बीमा की व्यवस्था इसी श्रेणी अनुसार की जाए, ताकि शिक्षक इस ड्यूटी को सहजता से कर सकें। यह मांग प्रदेश सरकार व शिक्षा सचिव से हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ हमीरपुर के अध्यक्ष विजय हीर ने की है। हीर ने कहा कि शिक्षक कोविड के बढ़ते संक्रमण से लड़ने हेतु हर संभव सहयोग दे रहे हैं और वेतन कटौती को भी उन्होंने सहर्ष स्वीकारा है, जबकि इंटर स्टेट बैरियर्स, कोविड कंट्रोल रूम, अस्पतालों व टीकाकरण कार्य आदि में लगी, अपनी बड़े जोखिम लेकर ड्यूटी निभा रहे हैं, मगर उनके लिए कोविड बीमा का प्रावधान फ्रंट लाईन वॉरियर की श्रेणी में
होना चाहिए।

हीर ने कहा कि कोविड संक्रमण को रोकने हेतु सरकार उचित कदम उठा रही है, मगर 10वीं और 10+2 कक्षाओं के लिए वार्षिक परीक्षा की स्थिति शीघ्र स्पष्ट की जानी चाहिए, ताकि अग्रिम कक्षाओं की पढ़ाई का कीमती वक्त बर्बाद न हो, जबकि प्रदेश में व दसवीं कक्षा के विद्यार्थी सीबीएसई की तर्ज़ पर प्रमोट करने चाहिए। क्योंकि सीबीएसई ने दसवीं के विद्यार्थी प्रमोट करने का फार्मूला भी घोषित कर दिया है।

इसके अलावा कोविड के कारण उत्पन्न स्थितियों में संघ की जिला इकाई ने संघ की राज्य इकाई का कार्यकाल
नवंबर, 2021 तक बढ़ाने हेतु अपनी सहमति प्रदान की है, ताकि संघ के चुनाव कोविड संक्रमण को न्यौता न दे और हालात सामान्य होने चुनाव करवाए जा सकें। 593 शिक्षकों की सेवाएं नियमित करने हेतु संघ ने सरकार का आभार जताया है।