शौचालय की सफाई न होने के कारण व्यापारी व आमजन परेशान

पीयूष शर्मा। करसाेग

उपमंडल करसोग के तहसील परिसर बरल के पास बने सार्वजनिक शौचालय के कारण फैली गंदगी से व्यापारी व राहगीर परेशान हैं। बदबू फैलने के कारण राहगीरों का यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है, अगर यह गंदगी ऐसे ही फैलती रही, तो परिणाम घातक सिद्ध हो सकते हैं। इस स्थान के पास तहसील तथा उप मंडल अधिकारी करसोग का कार्यालय भी कुछ ही दूरी पर है, लेकिन फिर भी प्रशासन व नगर पंचायत करसोग कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।

यहां से तहसील जाने के लिए रास्ता हैं, लेकिन शौचालय के कारण फैली गंदगी के कारण यहां चलना मुश्किल हो गया है। शौचालय की गंदगी का इधर-उधर रिसाव होने लगा है। इस कारण कई बीमारियां फैलने का खतरा सता रहा है। स्थानीय व्यापारी भीष्म पाल ने कहा कि गंदगी के कारण जनमानस के स्वास्थ्य के प्रति भी चिंता बनी रहती है। शौचालय के साथ बिल्कुल तहसील परिसर है और यह शौचालय गंदगी के कारण निरर्थक साबित हो रहा है। लोग वहां बैठ ही नहीं सकते हैं।

शौचालय के पास बहुत ही बदबू आती है। सीढि़यों के रास्ते पर चलना भी दूभर हो गया है। यहां विकास खंड करसोग के सभी लोग अपना कार्य करवाने आते हैं, परंतु यहां आने जाने वाले सभी लोगों को को जाने वाले रास्ते पर फैली गंदगी व इस शौचालय के कारण चलना मुश्किल हो गया है। यह शौचालय स्वच्छ भारत अभियान योजना पर सवालिया निशान उठ रहा है। इन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि तहसील परिसर करसोग के शौचालय की सफाई न के बराबर होती है। इस शौचालय में सफाई न होने के कारण गंदगी बहुत बढ़ गई है।

इससे यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। इस शौचालय की सफाई व्यवस्था बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। रास्ता बदबूदार व गंदा हो गया है कि यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। इस समय कोरोना की दूसरी लहर चरम सीमा पर है और दूसरी तरफ शौचालय के पास से गुजरने में दिक्कत होती है। स्वास्थ्य खराब होने का भी खतरा होता है। इन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस शौचालय का सही ढंग से रखरखाव और इसकी अच्छी व्यवस्था होने के लिए प्रशासन से मांग की है।