निवेशकों के लिए कमाई का मौका, आ रहा है एक और आईपीओ

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

बीते कुछ दिनों से आईटी सेक्टर की हैप्पिएस्ट मांइड्स टेक्नोलॉजीस लिमिटेड काफी चर्चा में है। दरअसल, इस कंपनी का हाल ही में इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ आया है। जिन लोगों को आईपीओ मिला है उन्हें जमकर मुनाफा हुआ है। हालांकि, कई लोग ऐसे हैं इससे चूक गए।

अब एक और कंपनी का आईपीओ आने वाला है। इस कंपनी का नाम एंजल ब्रोकिंग है। एंजल ब्रोकिंग का आईपीओ 22 सितंबर को खुलेगा और 24 सितंबर को बंद होगा। कंपनी ने बताया कि आईपीओ के लिए कीमत दायरा 305 से 306 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

एंजल ब्रोकिंग का लक्ष्य आईपीओ से 600 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि कंपनी के प्रवर्तक एवं अन्य शेयरधारक 300 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश करेंगे।