कोरोना की जांच में भारत ने हासिल किया नया मुकाम

अबतक 50 करोड़ कोविड-19 के नमूनों का परीक्षण किया, कोरोना की सबसे ज्यादा जांच करने वाले दशों में

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

भारत उन देशों में से एक जहां पर कोरोना महामारी का प्रभाव सबसे ज्यादा देखने को मिला। भारत में कोरोना की पहली लहर के बाद दूसरी लहर सबसे ज्यादा घातक दिखी। इस लहर का सबसे ज्यादा असर युवाओं पर पड़ा जिसके कारण काफी लोगों की जान गई, पर कोरोना महामारी का असर यहां की जांच व्यवस्था पर नही दिखा। देश के स्वास्थ्य विभाग ने महामारी के दौरान भी काफी अधिक संख्या में लोगों की जांच की, इसके साथ ही भारत ने जांच के मुकाबले में सभी देशों को पिछे छोड़ दिया है। देश में अबतक 50 करोड़ कोविड-19 के नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। इसके अलावा भारत ने केवल 55 दिनों में ही 10 करोड़ नमूनों का परीक्षण भी किया है।

आइसीएमआर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘अगस्त के महीने में औसतन 17 लाख से अधिक के दैनिक परीक्षण के साथ भारत ने अब तक देश भर में 50 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया है। भारत ने केवल 55 दिनों में 10 करोड़ परीक्षणों कर मील का पत्थर हासिल किया है। 21 जुलाई, 2021 को भारत ने 45 करोड़ कोरोना वायरस के नमूनों का परीक्षण किया था, जो 18 अगस्तए 2021 को 50 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गया।

आइसीएमआर ने कहा कि देश भर में परीक्षण के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और क्षमता में तेजी से वृद्धि करके इस मील के पत्थर को हासिल किया जा सका है। इसके लिए आइसीएमआर ने तकनीक का लाभ उठाकर और किफायती डायग्नोस्टिक किट को सुविधाजनक बनाकर परीक्षण क्षमता का लगातार विस्तार कर रहा है।