रक्षा मामलों में आत्मनिर्भर बन रहा भारत: अजय भट्ट

State Defense Minister Ajay Bhatt visits Dalhousie Military Station
राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने डलहौजी मिलिट्री स्टेशन का किया दौरा

बनीखेत : राज्य रक्षा एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट से डलहौजी मिलिट्री स्टेशन का दौरा किया। डलहौजी स्टेशन के कमांडर और सभी जवानों ने मिलिट्री बैंड के साथ उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मंत्री अजय भट्ट ने बैलून मैदान में नवीनतम तकनीक पर आधारित हथियारों का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भारत अपने आप पर निर्भर हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज हम अपनी मिसाइल जहाज और हथियार अपने ही देश में आत्मनिर्भर होकर बना रहे हैं। आज हमारे हथियारों की मांग बाहर के देशों में भी हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आदेश उन्नति की राह पर चल रहा है और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहने व हथियारों के ढांचागत विकास की ओर बढ़ते हुए उन्नति हो रही है।

यह भी पढ़ें : पेंशन बढ़ोतरी न होने पर फूटा बैंक सेवानिवृत्तियों का गुस्सा

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ससस्त्र बलों की उत्कृष्टता के लिए प्रयास करें और राष्ट्र निर्माण के लिए खुद को समर्पित करने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने मैदान में उपस्थित सेना के अधिकारियों व जवानों के साथ सामूहिक चाय के साथ मुलाकात की। इस प्रदर्शनी की दौरान डलहौजी के उपमंडल अधिकारी जगन ठाकुर, पुलिस के डीएसपी संजीव भाटिया, डलहौजी मिलट्री स्टेशन के कमांडर, पुलिस दल व मिलिट्री के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

संवाददाता : तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।