हिमालय रीजन की फोटोग्राफी में रहा भारत, यूके व सिंगापुर का दबदबा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कुल्लू

हिमालय रीजन की फोटोग्राफी में भारत, यूके व सिंगापुर का दबदबा रहा। हिमालय की सबसे बड़ी संस्था केयर हिमालय ने कोरोना काल में हिमालय की प्रतिभाओं को उभारने के लिए यह प्रतिस्पर्धा आन लाइन करवाई थी। यहां ब्यास रेस्टोरेंट में एक साधे समारोह में केयर हिमालय ने इसके परिणामों की घोषणा की और इन सभी टॉप फोटो को कलेंडर में भी संजोया इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि एवं निर्णायक एडवोकेट शमशेर सिंह रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम ने की।

  • केयर हिमालय ने कलेंडरों में संजोय टॉप फोटोग्राफ

केयर हिमालय के चेयरमैन विवेक शर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने चीफ गेस्ट व अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन फोटोग्राफ के कलेंडर का भी विमोचन किया गया जो पूरे हिमालय में टॉप में रहे हैं। भारत के स्टेनजिन मंगुर व इंग्लैंड के डाक्टर अतुल सहगल के फोटोग्राफ पूरे हिमालय रीजन में प्रथम रहे। स्टेनजिन ने स्पीति घाटी व अतुल ने बंजार घाटी के दृश्यों को दर्शाया था। इसी तरह यूके के डॉक्टर प्रदीप मेहता व भारत की मेनका अग्रवाल के फोटो द्वितीय स्थान पर रहे। डाक्टर प्रदीप ने देहरादून व मेनका ने सिक्किम की एक झील का दृश्य दर्शाया। तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के शुहब राजा व सिंगापुर का तान बून कैटा रहे। जिन्होंने पश्चिमी पाकिस्तान व मनाली के सुंदर दृश्यों को अपने कैमरे में कैद किया था। इसके अलावा मनोज ठाकुर, तेज प्रसाद, सुरभी सूद व अभय रुद्रा ने भी इनाम जीते।

  • कोरोना काल में पूरे हिमालय में हुई थी प्रतिस्पर्धा

इस अवसर पर चीफ गेस्ट एडवोकेट शमशेर सिंह ने सभी विजेताओं को बधाई दी और केयर हिमालय का आभार प्रकट किया कि इस संस्था ने कोरोना काल जैसे संकट काल में इस तरह की प्रतिस्पर्धा हिमालय रीजन में करवाई। इस अवसर पर केयर हिमालय के सचिन शर्मा ने बताया कि केयर हिमालय पूरे हिमालय रीजन से जुड़े लोगों का एक सामूहिक मंच है और यह मंच हम सबको एक माला में पिरोता है और संस्कृति के आदान-प्रदान का भी काम करता है। उन्होंने कहा कि भूटान सरकार व केयर हिमालय का एक सांझा कार्यक्रम होना था लेकिन कोरोना के कारण नहीं हो सका।