बर्दाश्त नहीं होगी अनुशासनहीनता : राकेश पठानिया

तलविंदर सिंह। बनीखेत
नगर परिषद डलहौजी में बहुमत को लेकर चल रही खींचतान वीरवार को मुकाम तक पहुंचती दिख रही है। अधिकृत भाजपा के पास बहुमत का आंकड़ा पूरा हो गया है, जबकि वन मंत्री राकेश पठानिया द्वारा की गई कान खिंचाई पर अब अधिकृत और चड्डा भाजपा, नौ की नौ सीटें भाजपा की राग अलापने लगे हैं। अधिकृत भाजपा के पास बहुमत का आंकड़ा 5, कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार प्रतिमा ठाकुर के भाजपा ज्वाइन करने से पूरा हुआ है। माना जा रहा है कि कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार ने अध्यक्ष पद पर ताजपोशी को लेकर भाजपा ज्वाइन की है मगर न तो भाजपा और न कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार इस बात को मानने को तैयार हैं।

प्रतिमा ठाकुर के मुताबिक बदलाव को लेकर उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है और बिना किसी शर्त भाजपा को समर्थन देंगे। पार्टी सूत्र बताते हैं कि वन मंत्री राकेश पठानिया ने आज भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की खूब क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की नंबर वन पार्टी है और पार्टी में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दास्त नहीं होगी। अध्यक्ष पद पर कौन आसीन होगी, इसके लिए अभी कोई सहमति नहीं बनी है जबकि संजीव पठानिया की उपाध्यक्ष पद पर ताजपोशी लगभग तय मानी जा रही है जिन्होंने वार्ड नंबर पांच में मन्नोज चड्डा की पत्नी वंदना चड्डा को हराया।

नगर परिषद भाजपा चुनाव प्रभारी अमन महेंद्रु ने कहा कि प्रतिमा ठाकुर ने भाजपा ज्वाइन की है जिनका हम दिल से स्वागत करते हैं। भाजपा गुटबाजी को नकारते हुए महेंद्रु ने कहा कि अब नगर परिषद डलहौजी में विजेता समस्त 9 पार्षद भाजपा के हैं। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की ताजपोशी को लेकर अभी कोई सहमति नहीं बनाई गई है।