चुनावी रिहर्सल में पाए 2 कर्मचारी काेराेना संक्रमित : एसडीएम

एमसी शर्मा। नादौन

पंचायती चुनावों के कारण एसडीएम कार्यालय परिसर में चल रही तैयारियों तथा कर्मचारियों की रिहर्सल के बीच वीरवार को 2 कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने से कुल संक्रमित कर्मियों की संख्या 4 हो गई है। अब विभाग द्वारा इन चार कर्मियों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करवाई जा रही है। इनके संपर्क में आए अन्य कर्मचारियों के सैंपल आज शुक्रवार से एकत्रित करने की कवायद आरंभ कर दी गई है। कर्मियों ने यह रिहर्सल 8, 12, 13, 14 जनवरी को आयोजित की थी।

इस पूरी प्रक्रिया में करीब 600 से 700 कर्मचारी भाग ले रहे हैं, मामले सामने आने प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है। पता चला है कि आईटीआई रेल के कर्मचारी पिछले दिनों बद्दी में किसी प्रशिक्षण में भाग लेने गए थे, उनमें से दो कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं, यह दोनों कर्मचारी रिहर्सल में भाग ले रहे थे। इससे पूर्व रिहर्सल के दौरान एक दिन एक, तो दूसरे दिन एक अन्य कर्मचारी संक्रमित पाया गया था, परंतु अब एक ही दिन में दो कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने से विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं।  इस प्रक्रिया में करीब 450 पुरुष तथा 150 महिला कर्मचारी भाग ले रहे हैं, जबकि कुल 118 पोलिंग पार्टियां बनाई गई है, जिनमें प्रत्येक पार्टी में कुल 4 लोग होंगे।

इस संबंध में बीएमओ डॉ अशोक कौशल ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए अन्य कर्मचारियों की सूची बनाई जा रही है, ताकि उनके टेस्ट करवाए जा सकें। वहीं, एसडीएम विजय धीमान ने बताया कि अतिरिक्त कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रिहर्सल का कार्य स्थानीय गीता भवन सहित कार्यालय परिसर में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संक्रमितों के संपर्क में आए अन्य लोगों की जांच करवाई जाएगी।