सभी सैंपल नेगेटिव : पॉलिट्री मार्केट को खोलने की इजाजत

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक अच्‍छी जानकारी लेकर सामने आए। कोरोना के बीच बर्ड फ्लू से परेशान दिल्‍लीवासियों को यह बताया कि पॉलिट्री मार्केट को खोलने की इजाजत दी गई है। उन्‍होंने यह भी बताया कि कई पॉलिट्री मार्केट से सैंपल लिए गए थे ये सभी नेगेटिव आए थे। इनके निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी सरकार ने पॉलिट्री मार्केट को खोलने की इजाजत दी है।

सीएम केजरीवाल ने बताया कि पहले के लगे आदेश को रद कर दिया जाता है, जिसमें सरकार ने गाजीपुर पोल्‍ट्री मार्केट को बंद करने का फैसला लिया था। जानकारी के लिए बता दें कि यहां के मार्केट से कई जगह मुर्गे और मटन सप्‍लाई किए जाते हैं। इस मार्केट से कई लोगों का रोजगार जुड़ा है जो बंद करने से रुक गया था। अब सरकार के इस फैसले से उन्‍हें राहत मिलेगी। हालांकि सरकार के आदेश के बाद लोगों में इसका भय कम होगा।