अपने ही गृह क्षेत्र में झेलना पड़ा मंत्री काे लाेगाें का विराेध : चंद्रशेखर

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। इसके तहत प्रचार के दौरान प्रदेश सरकार के कदावर नेता और सरकार में दूसरे सबसे ताकतवर मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को अपने गृह क्षेत्र में ही विरोध झेलना पड़ा है। मामले में केबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर पंचायती राज चुनावों को लेकर सरकाघाट क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान क्षेत्र के एक गांव में लोगों के द्वारा मंत्री के पहुंचते ही ‘गो-बैक’ ने नारे लगाने शुरू कर दिए। इस विरोध को देखते हुए महेंद्र सिंह ठाकुर ने भी मौके से निकलना ही बेहतर समझा।

स्थानीय लोग जलशक्ति मंत्री से अपनी कोई समस्या रखना चाहते थे। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों द्वारा इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, लेकिन इस प्रकार प्रदेश सरकार के मंत्री के खिलाफ अपने ही गृह क्षेत्र में विरोध के स्वर कहीं न कहीं पंचायती राज चुनाव में परिणामों पर असर डालने वाले हैं। वहीं, मामले पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव एवं धर्मपुर से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रशेखर ने कहा कि लोगों के द्वारा मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के खिलाफ गो-बैक के नारे लगाना स्वाभाविक है।

उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों से महेंद्र सिंह ठाकुर ने क्षेत्र के लोगों के साथ झूठ पर झूठ बोला है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जिला परिषद के लिए भाजपा ने ऐसे उम्मीदवार घोषित किए हैं उनका नाम भी जनता ने नहीं सुना है। इस कारण बीजेपी के ही कार्यकताओं के द्वारा ही महेंद्र सिंह ठाकुर के खिलाफ इस प्रकार का आक्रोश सामने आया है।