इंदौरा में प्रवासी श्रमिक निकला कोरोना पॉज़िटिव

इंदौरा। सलमा 
प्रदेश में जहां आज कोरोना को मात देते हुए 17 लोगों के लक्षण नेगेटिव पाए जाने से लोग राहत की सांस ले रहे थे, वहीं इंदौरा क्षेत्र के लोगों की धड़कनें यहां कोरोना का पॉजिटिव केस आने से बढ़ गई हैं। बता दें कि उपमंडल इंदौरा की सब तहसील व गाँव गंगथ में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिससे गाँव को कंटेनमेंट ज़ोन बनाया जाना निश्चित है। जानकारी के अनुसार उक्त कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति प्रवासी है और यहाँ श्रमिक के रूप में कार्य कर रहा था।
  • संबंधित गांव बन सकता है कंटेनमेंट ज़ोन
प्रशासन की मानें तो पॉजिटिव पाया गया यह व्यक्ति मूलतः कोलकाता का रहने वाला है और 28 मई को इंदौरा के गंगथ में पहुँचा था। जिसे गृह संगरोध यानि होम क्वारेंटीन के निर्देश प्रशासन द्वारा दिए गए थे। लेकिन उसमें कोरोना लक्षण पाए जाने के चलते 30 मई को उसकी सैंपलिंग की गई थी। जिसकी रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है।
एसडीएम इंदौरा गौरव महाजन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त पॉजिटिव व्यक्ति को जिला कोरोना नियंत्रण केंद्र ( डी.सी.सी.सी.) बैदनाथ भिजवा दिया गया है। पॉजिटिव व्यक्ति गंगथ के एक व्यक्ति के घर में रह रहा था और कौन कौन लोग उसके संपर्क में आए हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल वे स्वयं मौका के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि गाँव सील करने अथवा क्या क्या प्रतिबंध लगाए जाएंगे, वे मौका पर जाकर ही आगामी रूपरेखा तय करेंगे।
सनद रहे कि इससे पहले भी उप तहसील गंगथ में पॉजिटिव केस आने पर 6 अप्रैल को गंगथ व रप्पड़ गाँव को सील कर दिया गया था, जो बाद में कोरोना को मात देकर सकुशल घर लौटे थे। फिलहाल प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।