झुलसे संदीप ने पीजीआई में तोड़ा दम

पूजा शांडिल्य। ऊना

औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल स्थित बंद उद्योग में 29 मई काे हुए अग्निकांड में झुलसे प्रवासी युवक की पीजीआई में मौत हो गई है। मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के दमोह जिला भाटियागढ़ थाना के गांव मंडिया निवासी 20 वर्षीय संदीप आठिया पुत्र नारायण आठिया के रूप में की गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे वारिसों के हवाले कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में बंद पड़ी जय गुरुदेव इंडस्ट्री में देखरेख के लिए फैक्टरी के अंदर 6 प्रवासी लोग रहते हैं। 29 मई को पेश आई घटना के दौरान देर रात करीब 11:40 बजे खाना बनाते समय एलपीजी गैस पाइप में लीकेज होने से आग लग गई। इसी दौरान आग की लपटों से संदीप आठिया बुरी तरह झुलस गया, जबकि आग बुझाते समय इसका साथी रवि सौर भी झुलस गया।

मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने आग को बुझाया और इन दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें नाजुक हालत के कारण पीजीआई रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान संदीप अठिया मौत हो गई। डीएसपी हरोली अनिल कुमार मैहता ने बताया कि पुलिस चौकी सहायता कक्ष पीजीआई चंडीगढ़ का संदेश मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक संदीप आठिया के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर, उसे वारिसों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।