HIET कॉलेज में वार्षिक पारितोषिक उत्सव इंद्रहार का समापन

HIET में वार्षिक पारितोषिक उत्सव इंद्रहार का समापन

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
हाइट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन शाहपुर (HIET College Shapur) में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव इंद्रहार के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि विधायक केवल सिंह पठानिया रहे तथा साथ में अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

जिनमें करतार चंद एसडीएम शाहपुर, वाइस चांसलर हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा विश्वविद्यालय हमीरपुर डॉ. शशि धीमान, प्रदीप शर्मा भारोत्तोलन, अंशुल पी.डब्ल्यू.डीएमजे.ई. शाहपुर, अतुल चमियाल जे.ई.ई. विद्युत विभाग, नीना ठाकुर जिला परिषद प्रदीप पेंशनर संघ के अध्यक्ष शाहपुर, अजय कुमार प्रधान सिहुवा, जे.आर. शर्मा बैंक प्रबंधक, डॉक्टर आशीष नाग केंद्रीय विश्वविद्यालय एच.पी., अजीत महाजन शाहपुर, राहुल सांकरिया पेप्सिको शाहपुर, करतार सिंह प्रधान शाहपुर केरी, अभिषेक ड्रामन चड्डा ट्रेवल्स एंड टायर्स, सुग्रीव श्वास लेक्चर जी.एस.एस. हरचकियान, सोनू कुमार व्याख्यान जी.एस.एस.हरचकियान, अभय वत्स्यान और दिनेश वात्स्यान शाहपुर, सुनील वर्मा वर्मा जौहरी शाहपुर, चिकित्सक, सतीश कतवाल रेहान पॉलिटेक्निक, दुलत चौहान और निखिल चौहान ,केसीसी, बाली राम अध्यक्ष ब्लॉक शाहपुर, अरुणा देवी प्रधान मांझग्राम, विनय ठाकुर अध्यक्ष सोशल मीडिया, मीनाक्षी राणा कांग्रेस अध्यक्ष, रोहित शर्मा ग्रीन फील्ड स्कूल नगरोटा बगवां, अमरीक राणा अमर उजाला पत्रकार, पंकज वर्मा, मंगत राम, रोहित कैष्ठा नेशन टीवी, दौलत चौहान मीडिया, चंदन उज्जवल हिमाचल, सिद्धांत पठानिया जेई शाहपुर विद्युत विभाग, बादल कौशल कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल और अश्विनी प्रिंसिपल कांगड़ा मौजूद रहे।

यह खबर पढ़ेंः NSUI के स्थापना दिवस पर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक दुष्यंत कायस्था, चेयरमैन रमन कायस्था ,स्वाति कायस्था सहित महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अर्जुन सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत समिति चिन्ह भेंट किया तथा आए हुए गणमान्य व्यक्तियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका स्वागत किया। “स्प्रिंग स्प्री“ थीम पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

स्प्रिंग स्प्री का समाज को संदेश है कि प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल किया जाए। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम मैं पूरे भारत के विभिन्न-विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए जिसमें हरियाणवी नृत्य ,राजस्थानी नृत्य ,पंजाबी नृत्य भांगड़ा ,हिमाचली नाटी, कांगड़ा का प्रसिद्ध नृत्य झमआकडा, दक्षिण भारत नृत्य, कव्वाली, हास्य नाटिका जिसका शीर्षक था सोशल मीडिया का प्रभाव इत्यादि कार्यक्रमों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया और अपनी प्रस्तुतियों से एक बहुत अच्छा समा बांधा।

साथ में फैशन शो का भी आयोजन किया गया तथा मॉडलिंग का भी आयोजन हुआ। जिसमें साहिल मिस्टर हाइट, श्रुति मिस हाइट चुने गए। सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना भी की गई।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।