औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में नहीं थम रहे उद्योगों में आगजनी के मामले

उज्जवल हिमाचल। बद्दी
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ मे लगातार सामने आ रहे हैं आगजनी के मामले प्रशासन उद्योगों में उपकरणों को दुरुस्त करवाने में असमर्थ ताजा मामला बद्दी के बिल्लांवाली से सामने आया है जहां दो कंपनियों में आग की घटना सामने आई। आग की सूचना मिलते ही बद्दी फ़ायर डिपार्टमेंट की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई तो पाया कि एक कंपनी में लगी आग ने साथ लगती दूसरी कंपनी को भी चपेट में ले लिया था। फायर की टीम ने तुरंत आग पर क़ाबू पाना शुरू किया और कड़ी मशक़्क़त के बाद ढाई घंटों में आग पर क़ाबू पाया। ग़नीमत रही कि हादसे में जानी नुक़सान नहीं हुआ जिस समय आग लगी उस समय कामगार नहीं पहुंचे थे।
 जानकारी के अनुसार नव पैकर गत्ता उद्योग में आग की सूचना मिली थी जिसके बाद आग भयंकर रूप से फैल गई और साथ लगते प्रेम फॉयल को भी चपेट में ले लिया। फ़ायर विभाग के अनुसार दोनों कंपनी में 50 लाख के क़रीब का नुक़सान हुआ जबकि करोड़ों रूपये की संपत्ति को आग की चपेट में आने से बचाया गया। फ़ायर डिपार्टमेंट बद्दी के लीडिंगफायर मैन भीम सिंह ने बताया कि दो कंपनी में आग लगने की सूचना मिली और मौक़े के लिए टीमें रवाना हुई तो क़रीब ढाई घंटे की मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पाया । उन्होंने बताया कि किसी तरह का जानी नुक़सान नहीं हुआ है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

Please share your thoughts...