रक्तदान शिविर के साथ-साथ सड़क सुरक्षा की दी जानकारी

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर ब्लड डोनर क्लब द्वारा आज़ एक बैठक का आयोजन क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान क्लब द्वारा हर साल 23 मार्च को लगाए जाने वाले रक्तदान शिविर के बारे में विस्तार से चर्चा की गई व शिविर के सफल आयोजन के लिए क्लब सदस्यों के विचार सांझा किए गए। इस बार इस शिविर का आयोजन अटल इंडोर स्टेडियम चौगान नूरपुर में किया जाएगा।

क्लब द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्त दान के लिए प्रोसाहित करने बारे भी चर्चा की गई वहीं क्लब द्वारा पहले 50युवा रक्त दानियों जिनकी आयु 25 वर्ष से कम होगी उन्हें हेलमेट देकर सम्मानित करने बारे भी योजना बनाई गई ताकि रक्त दान के साथ-साथ यूवाओं को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए भी प्रेरित किया जा सके। रक्त दान शिविर को सफल बनाने के लिए और भी कई पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया सहित अन्य सदस्य मनोज पठानिया, गुलाब ठाकुर, डॉ. संजीव गुलेरिया, सुनील कुमार, जीवन महाजन, पंकज शर्मा, अनिल कुमार, राजेश पूरी, पंकज कौशल, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें