रेनबो में राष्ट्रीय स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के चौथे दिन चमकी महिला भारोत्तोलक

रेनबो स्कूल की छात्रा आंचल ने 71 किलोग्राम भार वर्ग में झटका छठा स्थान

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां
खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकैडमी रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां राष्ट्रीय स्तरीय खेलो इंडिया वेटलिफ्टिंग रैंकिंग सीनियर, जूनियर व यूथ प्रतियोगिता के तीसरे दिन के परिणामों में सीनियर वूमेन 64 किलोग्राम भारवर्ग में छत्तीसगढ़ की सोनाली यादु ने स्वर्ण पदक व 20 हजार रुपए, अरुणाचल प्रदेश की इफम कोसार खानम ने रजत पदक व 15 हजार रुपए हरियाणा की भावना ने कांस्य पदक व 12 हजार रुपए की नगद धनराशि प्राप्त की। जूनियर वूमेन 64 किलोग्राम भार वर्ग में पुडुचेरी की सी. हर्षिका ने स्वर्ण पदक व 15 हजार रुपए, हरियाणा की भावना ने रजत पदक व 10 हजार रुपए, उड़ीसा की टिकी मोहिनी मलिक ने कांस्य पदक व 8 हजार रुपए और हिमाचल प्रदेश से रेनबो इंटरनेशनल स्कूल की जानवी ने चौथा स्थान व 6 हजार रुपए की नगद धनराशि प्राप्त की।
यूथ वूमेन 64 किलोग्राम भार वर्ग में पांडिचेरी की सी. हर्षिका ने स्वर्ण पदक व 10 हजार रुपए, उड़ीसा की टिकी मोहिनी मलिक ने रजत पदक व 8 हजार रुपए, केरल की रीनूमोल पी. आर. ने कांस्य पदक व 6 हजार रुपए और हिमाचल प्रदेश रेनबो की खेलो इंडिया अकैडमी की तमन्ना ने 5 हजार रुपए की धनराशि प्राप्त की। इन विजयी प्रतिभागियों को भारतीय भारोत्तोलन संघ के सेक्रेटरी जनरल आनंदे गोड़ा व चंडीगढ़ भारोत्तोलन संघ के जनरल सेक्रेटरी  कमलदीप सिंह, द्रोणाचार्य अवार्डी इंटरनेशनल-कैटेगरी रेफरी-1, हर्षा शर्मा, राजस्थान भारोत्तोलन संघ के जनरल सेक्रेटरी रवि शर्मा, श्यामला शेट्टी और जम्मू कश्मीर के भारोत्तोलन संघ के सेक्रेटरी जनरल और इंटरनेशनल कैटेगरी के यदुवीर सिंह ने नगद राशि व मेडल प्रदान किए।
प्रतियोगिता के चौथे दिन नगरोटा बगवां की बीएमओ डॉक्टर रूबी भारद्वाज ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। भारतीय भारोत्तोलन संघ के प्रेसिडेंट व भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सहदेव यादव और रेनबो स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने मुख्यातिथि महोदया को शाॅल, टाॅपी और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। सीनियर वूमेन 71 किलोग्राम भारवर्ग में पंजाब की नवदीप कौर ने स्वर्ण पदक व 20 हजार रुपए, मणिपुर की शांदरेला हुयम ने रजत पदक व 15 हजार रुपए, छत्तीसगढ की एकता बंजारे ने कांस्य पदक व 12 हजार रुपए, हिमाचल प्रदेश की कृतिका राणा ने 8 हजार रुपए, असम की साॅन्गिता सधानिदर ने 6 हजार रुपए, उत्तर प्रदेश की सृष्टि यादव ने 5 हजार रुपए और राजस्थान की कुमकुम को 4 हजार रुपए की नगद धनराशि प्रदान की।
जूनियर वूमेन 71 किलोग्राम भारवर्ग में पंजाब की नवदीप कौर ने स्वर्ण पदक व 15,000 रुपए, मणिपुर की शांदरेला हुयम ने रजत पदक व 10 हजार रुपए, छत्तीसगढ की एकता बंजारे ने कांस्य पदक व 8 हजार रुपए, हिमाचल प्रदेश की कृतिका राणा ने 6 हजार रुपए, पुडूचैरी की आर हरिनी ने 5 हजार रुपए, पंजाब की ज़शनदीप कौर ने 3 हजार रुपए, असम की साॅन्गिता सधानिदर ने 2 हजार रुपए और उत्तर प्रदेश की सृष्टि यादव ने 1 हजार रुपए की नगद धनराशि प्राप्त की। यूथ वूमेन 71 किलोग्राम भारवर्ग में पुडुचेरी की आर हरिनी ने स्वर्ण पदक व 10 हजार रुपए, पंजाब की ज़शनदीप कौर ने रजत पदक व 8 हजार रुपए, तमिलनाडु की एमए हसीना शिरिन ने कांस्य पदक व 6 हजार रुपए, झारखंड की अरूही कुमारी ने 5 हजार रुपए, चंडीगढ की बेदिका कौशल ने 4 हजार रुपए और हिमाचल प्रदेश की आंचल ने 3 हजार रुपए की नगद धनराशि प्राप्त की।
इन विजयी प्रतिभागियों को नगरोटा बगवां की बीएमओ डॉक्टर रूबी भारद्वाज, भारतीय भारोत्तोलन संघ के प्रेसिडेंट व भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सहदेव यादव, गीता आनंद इंटरनेशनल कैटेगरी-2 रैफरी, कर्नाटक के     के सुब्रमण्यम चेयरमेन टेक्निकल कमेटी इंटरनेशनल भारोत्तोलन संघ के  इंटरनेशनल कैटेगरी-वन रेफरी, हिमाचल प्रदेश के राजेश कुमार इंटरनेशनल कैटेगरी-1 रेफरी, भारतीय भारोत्तोलन संघ के प्रेसिडेंट व भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सहदेव यादव और हिमाचल प्रदेश के रघुनाथ राणा जनरल सेक्रेटरी आर्चरी एसोसिएशन ने नगद राशि व मेडल प्रदान किए।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें