घुमारवीं की “मोनिका शर्मा” ने जीता मिसेज इंटरनेशनल का खिताब

इंसान अपनी कड़ी मेहनत व लगने से कर सकता है कोई भी मुकाम हासिलः मोनिका शर्मा

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के घुमारवीं शहर की मोनिका शर्मा ने मिसेज इंटरनेशनल का खिताब जीता है। मोनिका शर्मा घुमारवीं शहर में स्थित रेनबो हॉस्पिटल के मुख्य प्रबंधक प्रीतेश शर्मा की धर्म पत्नी हैं। बिलासपुर की बहू मोनिका शर्मा ने दिल्ली के ताज विवांता फाइव स्टार होटल में महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी पीजेंट देव जिंदल द्वारा प्रस्तुत “मिस एंड मिसेज AFT इंटरनेशनल” में बेहतरीन उपलब्धि हासिल की है। इस प्रतियोगिता में उन्होंने न केवल “मिसेज हिमाचल” का खिताब अपने नाम किया, बल्कि “AFT मिस एंड मिसेज इंटरनेशनल” का भी खिताब अपने नाम करके पूरे हिंदुस्तान में हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ घुमारवीं और बिलासपुर का नाम भी रोशन किया।

इस प्रतियोगिता में पूरे भारत के अलग-अलग राज्यों से चुनी और विजयी हुई महिलाओं ने हिस्सा लिया था, जहां हिमाचल के घुमारवीं की बहू और बेटी मोनिका शर्मा ने अपनी बुद्धिमत्ता, हाज़िरजवाबी, सादगी और सुंदरता का परिचय देते हुए निर्णायक मंडल के सभी सवालों का बेहतरीन तरीके से जवाब दिया और प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके पूरे हिमाचल प्रदेश, बिलासपुर और घुमारवीं क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। हिंदुस्तान का दिल दिल्ली से संबंध रखने वाली मोनिका शर्मा का विवाह बिलासपुर के घुमारवीं में हुआ है। मोनिका शर्मा कुशल और कुशाग्र महिला होने के साथ साथ एक समाजसेवीका भी हैं, साथ ही एक बेहतरीन विचारक भी हैं।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि और हिमाचल प्रदेश का गौरव बढ़ाने के लिए मोनिका शर्मा को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। मोनिका शर्मा ने कहा कि इंसान को कुछ कर गुजरने की हिम्मत रखनी चाहिए जिसमें उम्र कोई मायने नहीं रखती है,तो वह कभी भी अपनी मंजिल को पा सकता है और दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकता है।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें