शिवालिक इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में बच्चों को स्वच्छ पानी के महत्व के बारे में दी गई जानकारी

उज्ज्वल हिमाचल। डाडासीबा

शिवालिक इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल नंगल चौक में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा तीन व चार के बच्चों ने व्यक्तिगत स्वछता के तौर तरीको के महत्व के बारे में बताया। इसी प्रकार कक्षा दो के विद्यार्थियों ने स्वछता के प्रति सामूहिक भगीदारी को सुन्दर लाइनों व कविताओं के द्वारा अभिव्यक्त किया। उन्होंने सभी से अपने घर स्कूल आसपास व पर्यावरण को साफ़ व सुरक्षित रखने की अपील की। जल ही जीवन है। पानी के बिना हमें मानव जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। कक्षा पाँच के विद्यार्थियों ने सुन्दर चार्टस रैली के माध्यम से जनहित में स्वच्छ पानी के महत्व व उसके सरक्षण के तरीको को बताया। सभी बच्चों के द्वारा प्रस्तुत गतिविधियों को विद्यालय के प्रबंधक मालकीत सिंह राणा के द्वारा सराहा गया व स्वच्छता का मानव जीवन में महत्व के ऊपर प्रकाश डाला गया।

ब्यूरो रिपोर्ट डाडासीबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें