शिवालिक इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया हिन्दी दिवस

उज्ज्वल हिमाचल। डाडासीबा

शिवालिक इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल नंगल चौक में हिन्दी दिवस धूमधाम से मनाया गया। शिवालिक इन्टरनेश्नल कान्वेंट स्कूल नंगल चौक में आयोजित हिन्दी दिवस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल प्रबंधक मलकीयत सिंह राणा ने कहा कि उन्होंने बताया कि 14 सितम्बर को हम हिन्दी दिवस के रूप में मनाते हैं और भारत में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हिन्दी भाषा बोली जाती है । हिन्दी भाषा हर हिन्दोस्तानी के रोम-2 में समाई है है। हिन्दी हमारी मातृ भूमि से जुड़ी है। इसलिए हिन्दी दिवस की महत्वत्ता बढ़ जाती है।  इसलिए इस दिन स्कूल में कई गतिविधियां करवाई गई। प्राथमिक स्तर के बच्चों में निबंध लेखन व कविता पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पाँचवी व छठी के विद्यार्थियों ने हिन्दी दिवस पर अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन करते हुए श्यामपट व दीवारों को सजाया, सातवीं व आठवीं के छात्र-छात्राओं ने हिन्दी हमारी शान गीत प्रस्तुत कर समा बांधा।

यह भी पढ़ेंः प्रशासन की देखरेख में होगा इस बार का ख्योड नलवाड़ मेला

नवमी की छात्राओं ने भाषण के द्वारा हिन्दी भाषा के इतिहास व महत्व पर प्रकाश डाला। 5 से 12 तक की कक्षाएं 14 सितम्बर से 28 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाएंगी। जिसमें संगोष्टियां एकला, लेखन, नाटक, भाषण, कविता वाचन व निबंध लेखन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर हिन्दी विषय से संबंधित सभी अध्यापकों ने अपने संबोधन में कहा कि सांस्कृतिक विविधताओं से भरे देश भारत में हिन्दी दिवस की अहमियत बहुत ज्यादा है। यह राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का प्रतीक है।

ब्यूरो रिपोर्ट डाडासीबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें