प्रशासन की देखरेख में होगा इस बार का ख्योड नलवाड़ मेला

उज्ज्वल हिमाचल। गोहर

मंडी जिला के गोहर में उप प्रधान की आत्महत्या से विवादों में आए ख्योड मेले के आयोजन को लेकर डीसी मंडी ने बड़ा आदेश जारी किया है। नाचन क्षेत्र की बासा पंचायत के जिला स्तरीय ख्योड नलवाड़ मेला इस बार प्रशासन की देखरेख में होगा। उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। डीसी मंडी ने एसडीएम गोहर को निर्देश जारी किए है कि एसडीएम की देखरेख में जिला स्तरीय ख्योड नलवाड़ मेला आयोजित होगा और तहसीलदार की अध्यक्षता में ख्योड नलवाड़ मेला कमेटी का गठन किया जाए। डीसी के इस फरमान से बासा पंचायत को झटका लगा है। तहसीलदार मित्र देव ने उपायुक्त के आदेश मिलने की पुष्टि की है।

संवादाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें