आयुष्मान भव कार्यक्रम से प्रदेश में 25 लाख लोगों की होगी स्वास्थ्य जांचः राज्यपाल

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

भारत सरकार का आयुष्मान भव प्रोग्राम पिछले कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा लॉन्च किया गया। इस कार्यक्रम के राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिवालय शिमला मे शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य योजनाओं में हमेशा से बेहतर प्रदर्शन करता रहा है और भारत सरकार के आयुष्मान भव कार्यक्रम के बेहतर संचालन से प्रदेश में स्वास्थ्य संबंधी आंकड़े और बेहतर होंगे। और हिमाचल फिर देश भर मे अव्वल होगा।

राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहां कि आयुष्मान भव कार्यक्रम से हिमाचल के 25 लाख लोगों की जांच घरद्वार पर होगी। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य कार्यकर्ता 19 लाख घरों का दौरा करेंगे । जिसमें टीबी, रक्तचाप , मधुमेह, कुष्ठ रोग, व टिकाकरण की जांच की जाएगी , वही आयुष्मान कार्ड व केंद्र की योजनाओं से लोगों को जोड़ा जाएगा । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तीन मुख्य चरणों आयुष्मान आपके द्वार , आयुष्मान मेले व सभाएं और स्वच्छता अभियान के जरिए जहां स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी वहीं सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को घर द्वार तक मिलेगा।

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल ने उम्मीद जताई कि अन्य सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की तरह आयुष्मान भव कार्यक्रम में भी हिमाचल बेहतर प्रदर्शन करेगा और देश में अव्वल रहेगा । उन्होंने उम्मीद जताई की जल्द ही प्रदेश टीवी उन्मूलन कार्यक्रम में भी 100ः का लक्ष्य हासिल करेगा वही अंगदान जैसे पुण्य कार्य को लेकर भी प्रदेश में लोग बेहतर भागीदारी निभाएंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें