पालमपुर में पहली बार किया गया लेप्रोस्कॉपी से अपेंडिक्स का ऑपरेशन

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

कांगड़ा जिला के पालमपुर मेंं लेप्रोस्कॉपी द्वारा अपेंडिक्स को हटाने का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया है। जानकारी के मुताबिक सचिन राणा उम्र 25 वर्ष पुरुष पुत्र विजय सिंह गांव नागपुरी लंबा गांव अपेंडिक्स के इलाज के लिए सिविल अस्पताल पालमपुर में बेड नंबर 11 एमएसडब्ल्यू को भर्ती कराया गया था मरीज गंभीर था और प्रक्रिया की आवश्यकता थी मरीज की स्थिति को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों की टीम ने लेप्रोस्कॉपी द्वारा अपेंडिक्स को हटाने का निर्णय लिया और 11 सितंबर 2023 को मैरिज का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया अब मैरिज पूरी तरह से ठीक है और उसे छुट्टी दे दी गई है यहां यह

यह भी पढ़ें : चंबा में काहरी-गुन्ना सड़क मार्ग का कुलदीप पठानिया ने किया शिलान्यास

उल्लेखनीय है कि अपेंडिक्स टॉमी अपेंडिक्स को हटाने के लिए एक ऑपरेशन है जो आंत का एक छोटा ट्यूब जैसा हिस्सा है जब किसी को संक्रमित और सूजन वाला अपेंडिक्स हो तो अक्सर से तत्काल करने की आवश्यकता होती है इसे अपेंडिक्स टॉमी के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि डॉक्टरों की टीम के सामने कुछ चुनौतियां थी लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार किया और सिविल हॉस्पिटल पालमपुर में पहली बार लेप्रोस्कॉपी टॉमी की डॉ. मुकेश जमवाल, डॉक्टर माधव वर्मा, डॉक्टर कार्तिक राना, शीलू कोटा की टीम द्वारा यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया है। सीविल अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी गुप्ता ने बताया कि अप्रैल से इस अस्पताल में 108 लेप्रो ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया जा चुके हैं और इस लेप्रोस्कॉपी प्रक्रिया से पालमपुर और इसके आसपास के क्षेत्र की आम जनता को लाभ होगा और उन्हें नवीनतम सर्जरी की सुविधा मिलेगी।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें