पिकनिक से लौट रहे परिवार की कार के उड़े परखच्चे, 7 घायल

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर
बिलासपुर नगर के साथ सटी बंदला धार से घूमकर वापस आ रहे एक परिवार की कार दनोह के समीप गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार कुल सात लोग घायल हो गए। इनमें दो लोगों को चंडीगढ़ स्थित पीजीआई रैफर कर दिया गया है। यह हादसा रविवार को शाम के समय हुआ बताया जा रहा है। घुमारवीं का यह परिवार बंदला से घूमकर वापस आ रहा था कि दनोह गांव के पास हादसा पेष आ गया। बताया जाता है कि जब यह कार अनियंत्रित हुई तो पहले दो राहगीरों को भी टक्कर मारी, जिससे एक महिला चोटिल हुई जबकि दूसरी को मामूली चोटें आई हैं। घायलों में सपना (37) पुत्री निक्का राम घुमारवीं, वीना देवी (42) पुत्री शेष राम निवासी घुमारवीं, निखिल (13) पुत्र धनी राम निवासी घुमारवीं, कृष (9) पुत्र अनूप शर्मा, मीनाक्षी (36) पत्नी अनूप कुमार निवासी घुमारवीं, गोपाल (36) पुत्र सुंदर लाल व नेहा पुत्री धनी राम षामिल है। इन घायलों में गोपाल और कृष को पीजीआई रैफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक अन्य सभी घायलों का उपचार चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार यह लोग कुल्लु के बताए जा रहे हैं, जबकि लंबे समय से बिलासपुर के घुमारवीं में रहते थे। रविवार को अपनी मनोरंजनात्मक यात्रा में यह लोग अपनी कार नंबर एचपी-69-ए-5556 से बंदला गए तथा शाम के समय वापसी पर जब यह नेशनल हाईवे से कुछ मीटर की दूरी पर थे तो दनोह गांव के पास कार अनियंत्रित हो गई और खाई में लुढ़क गई। बताया जाता है कि कार ने कम से कम दस से 12 बार पलटे खाए हैं। इस हादसे की खबर सुनकर पूरे षहर और गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े लोगों ने अपने स्तर पर कार में फंसे लोगों को निकाला तथा कड़ी मषक्कत से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग के जवान भी मौके पर पंहुच गए थे। इस बारे में एमएस जिला अस्पताल डॉ. एनके भारद्वाज ने बताया कि इस हादसे में घायल दो व्यक्तियों को पीजीआई रैफर कर दिया है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।